Rama Ekadashi Vrat Katha: रमा एकादशी व्रत कथा, सुनने से ही होगा व्रत सफल | Boldsky

2018-10-31 1

Rama Ekadashi falls during the Krishnapaksha (dark lunar month) in the month of kartika (October – November). Lord Krishna says in Mahabharata during a conversation with Yudhistira that this Ekadashi is very auspicious as it eliminates all the sins of an individual and leads him towards the path of salvation. Watch this video to find out the Rama Ekadashi Vrat Katha.

कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की एकादशी का नाम रमा एकादशी मनाई जाती है। इस एकादशी को रम्भा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इसका व्रत करने से समस्त पाप नष्ट होते है। एकादशी के सुनने मात्र से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है. जो फल सूर्य व चंद्र ग्रहण पर कुरुक्षेत्र और काशी में स्नान करने से, दान करने से वह भगवान विष्णु के पूजन से मिलता है। जो व्यक्ति इस दिन लक्ष्मी नारायण का ध्यान करते हुए व्रत रखता है उसे अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। व पाप कर्मों के प्रभाव से मुक्त होकर उत्तम लोक में स्थान प्राप्त करने का अधिकारी बन जाता है। इस व्रत में तुलसी की पूजा एवं भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित करने का बड़ा महात्म्य हैतो आइये सुनें ये विशेष कथा...